टेढ़ागाछ: गोरियाधर नदी पर आरसीसी पुल निर्माण शुरू, वर्षों की मांग हो रही पूरी

 


मोहम्मद मुजाहिर किशनगंज

टेढ़ागाछ (किशनगंज)।
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हाटगांव पंचायत में गोरियाधर नदी पर बहुप्रतीक्षित आरसीसी पुल निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई है। इस पुल के बन जाने से क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को राहत मिलने की उम्मीद है, जो अब तक नाव के सहारे जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर थे।

फिलहाल दर्जनों पंचायतों के लोग इसी रास्ते से टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचते हैं। इसमें स्कूली छात्र-छात्राओं, मरीजों, नौकरीपेशा लोगों और दैनिक कार्यों से जुड़े ग्रामीणों की संख्या शामिल है। खासकर हाई स्कूल टेढ़ागाछ और युवा कुशल केंद्र तक पहुंचने के लिए इस मार्ग से होकर गुजरना अनिवार्य हो जाता है।

बरसात के दिनों में नाव से नदी पार करना और भी जोखिम भरा हो जाता है, जिससे आमजन को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस बीच जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समसी ने बताया कि निर्माण एजेंसी द्वारा तेजी से कार्य कराया जा रहा है और यदि सब कुछ तय योजना के अनुसार चलता रहा, तो अगले वर्ष पुल बनकर तैयार हो जाएगा।

पुल निर्माण शुरू होते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। छात्र-छात्राएं, शिक्षक, ग्रामीण और स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग इसे विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मान रहे हैं। ग्रामीणों ने इसके लिए शासन और प्रशासन के प्रति आभार भी जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *