मुजाहिर आलम किशनगंज
टेढ़ागाछ, टेढ़ागाछ क्षेत्र के लोग इस भीषण गर्मी में बिजली की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं। यहां प्रतिदिन बिजली आपूर्ति में बाधा बनी हुई है। कभी लो वोल्टेज की समस्या, कभी 33 केवी लाइन का बंद होना, कभी जम्फर कटना और कभी तार टूटने जैसी तकनीकी खामियों के कारण उपभोक्ताओं को घंटों तक बिजली से वंचित रहना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चाहे दिन हो या रात, बिजली गुल होना अब आम बात हो गई है। विभाग द्वारा समस्या के समाधान के बजाय रोजाना नई परेशानी उपभोक्ताओं पर थोप दी जाती है। गर्मी से बेहाल लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई स्थायी समाधान अब तक नहीं किया गया है।
ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि बिजली आपूर्ति को स्थिर और निर्बाध बनाने के लिए त्वरित और ठोस कदम उठाए जाएं, अन्यथा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।