किशनगंज से मोहम्मद मुजाहीर की रिपोर्ट
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के एआईएमआईएम विधायक तौसीफ आलम द्वारा चार सड़कों का सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के एआईएमआईएम विधायक मुर्शीद आलम उपस्थित रहे।
यह शिलान्यास कार्यक्रम उत्तर बलवा जागीर से पश्चिम बंगाल जागीर तक प्रस्तावित सड़क निर्माण को लेकर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी वर्ग एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक तौसीफ आलम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के समुचित विकास के लिए सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का सुदृढ़ होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र की सभी कच्ची सड़कों को चरणबद्ध तरीके से पक्की सड़कों में तब्दील किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को गति मिलेगी।
विधायक आलम
