मोहम्मद मुजाहिद संवाददाता टेढ़ागाछ
टेढ़ागाछ (किशनगंज), टेढ़ागाछ हाई स्कूल में बृहस्पतिवार को प्रधानाचार्य उमेश यादव के सेवा-निवृत्त होने और अन्य शिक्षकों के स्थानांतरण के अवसर पर एक भव्य और भावनात्मक विदाई समारोह आयोजित किया गया।
प्रधानाचार्य श्री उमेश यादव ने विद्यालय में 14 वर्षों तक अपनी सेवा दी। इस दौरान उन्होंने शिक्षा, अनुशासन और विद्यालय की समग्र प्रगति में उल्लेखनीय योगदान दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत भाषण से हुई, जिसके बाद छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। इनमें गीत, नृत्य और नाटक शामिल थे। समारोह में मौजूद शिक्षकों, अभिभावकों और पूर्व छात्रों ने श्री यादव के कार्यकाल को याद करते हुए उनके प्रेरणादायक नेतृत्व की सराहना की।
शिक्षक मंजर सबा और जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शम्सी ने कहा कि श्री यादव की दूरदर्शिता और समर्पण से विद्यालय ने कई शैक्षणिक उपलब्धियाँ हासिल कीं।
अपने विदाई भाषण में भावुक हुए प्रधानाचार्य उमेश यादव ने कहा, “टेढ़ागाछ हाई स्कूल मेरा परिवार रहा है। यहाँ के हर पल को मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा। मैं विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।”
समारोह के समापन पर प्रधानाचार्य को स्मृति-चिह्न, पुष्पगुच्छ और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी वर्ग और क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।