टेढ़ागाछ।
प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकार भवन में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों, महिलाओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि तौसीफ आलम, देव मोहन जी, शाही आलम, समिति के सदस्य, बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिलाओं को संबोधित किया और 75 लाख महिला लाभुकों के बीच ₹7,500 करोड़ की राशि सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की।
मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
यह आयोजन प्रखंड स्तर पर महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित हुआ, जिससे महिलाओं के बीच आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की भावना को बढ़ावा मिला।
