मोतिहारी, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोतिहारी रैली से ठीक पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को 11 साल पुराने ‘चाय’ वाले वादे की याद दिलाई है। तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए लिखा कि “2014 में आपने कहा था कि एक चाय वाला देश चला सकता है, अब बताइए महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को कैसे संभालेंगे?”
तेजस्वी यादव ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब पीएम मोदी मोतिहारी में बड़ी चुनावी रैली के जरिए बिहार में एनडीए के लिए माहौल बनाने की तैयारी कर रहे हैं। रैली के जरिए मोदी सरकार विकास कार्यों का बखान करेगी, लेकिन विपक्ष पहले से ही हमलावर मोड में नजर आ रहा है।
तेजस्वी ने आगे कहा कि, “बिहार की जनता अब सवाल पूछ रही है। 11 साल में जो वादे किए, उनका क्या हुआ? युवा नौकरी मांग रहे हैं और आप पुराने जुमलों को दोहरा रहे हैं।”
विशेषज्ञों का मानना है कि तेजस्वी की यह रणनीति मोदी की रैली से पहले जनमानस को प्रभावित करने की कोशिश है, जिससे 2025 के विधानसभा चुनाव में विपक्ष को बढ़त मिल सके।
रैली में पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, लेकिन राजनीतिक पारा पहले से ही गरम है।