ज़की हमदम किशनगंज
किशनगंज,बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव सोमवार को किशनगंज पहुंचे, जहां उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर प्रशासन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में मतदाताओं के नाम बिना ठोस दस्तावेज के वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं।
तेजस्वी ने सवाल उठाते हुए कहा, “जो लोग मृत घोषित किए जा रहे हैं, उनके डॉक्यूमेंट्स कहां हैं? वोटर लिस्ट से किसी का नाम इस तरह से गायब करना लोगों के साथ अन्याय है। हम ऐसा होने नहीं देंगे।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका मुख्य एजेंडा शिक्षा, स्वास्थ्य और शासन में पारदर्शिता है। उन्होंने कहा, “पढ़ाई, लिखाई, दवाई और कार्रवाई ही हमारा असली मुद्दा है, और हम इससे पीछे हटने वाले नहीं हैं।”
प्रशासनिक भ्रष्टाचार को लेकर भी तेजस्वी यादव ने सरकार पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “बिहार में बिना भ्रष्टाचार के कोई काम नहीं होता। कभी निवासी प्रमाण पत्र में नीतीश कुमार की फोटो आ जाती है तो कभी कुत्ते की तस्वीर। इससे पहले ब्लूटूथ वाला प्रमाण पत्र भी वायरल हुआ था। यह सब दिखाता है कि बिहार में व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।”
तेजस्वी यादव का यह बयान आगामी विधानसभा चुनावों की पृष्ठभूमि में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिससे राज्य की राजनीति में हलचल और तेज हो सकती है।