ज़की हमदम बिहार।
पटना के बावु सभागार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में राजद के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डॉक्टरों को संबोधित किया। इस मौके पर उनके साथ अनुभवी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, राज्यसभा सांसद संजय यादव और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे

अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने डॉक्टरों को भरोसा दिलाया कि यदि 2025 में उनकी सरकार बनती है तो स्वास्थ्यकर्मियों की तमाम न्यायसंगत मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि डॉक्टरों के वेतन, पीएफ फंड और लंबित समस्याओं का समाधान उनकी सरकार की पहली प्राथमिकताओं में शामिल होगा।
कार्यक्रम में मौजूद डॉक्टरों ने भी एक स्वर में भरोसा जताया कि वे 2025 में सरकार गठन के लिए राजद का हरसंभव सहयोग करेंगे। इस मौके पर ठाकुरगंज के पूर्व प्रमुख मुस्ताक आलम ने भी डॉक्टरों की समस्याओं को सामने रखते हुए तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास व्यक्त किया।
सभा का माहौल उत्साहपूर्ण रहा और डॉक्टरों ने आशा जताई कि आने वाले समय में उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान होगा।
