पटना:-वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। बुधवार को मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग कोर्ट में गए हैं और मजबूती से अपना पक्ष रखा है। आज देखते हैं कोर्ट क्या फैसला देता है, हम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करेंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि चुनाव आयोग आधार कार्ड, राशन कार्ड और मनरेगा जॉब कार्ड को दस्तावेज के रूप में क्यों अस्वीकार कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में लोगों के पास यही दस्तावेज हैं, फिर भी आयोग उन्हें नामांकन या पहचान के लिए मान्य नहीं मान रहा है।
तेजस्वी ने चुनाव आयोग से स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा, “आख़िर चुनाव आयोग ऐसा कौन सा कन्फ्यूजन झेल रहा है, जो प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बात साफ नहीं कर रहा? क्या वह बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रहा है?”
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की चुप्पी और एकतरफा रवैया लोकतांत्रिक प्रक्रिया को संदेह के घेरे में ला रहा है।