ठाकुरगंज (किशनगंज): बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र गुरुवार को ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र (संख्या 53) में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर से पटना से पहुंचकर आज़ाद नेशनल इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित सभा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने राजद प्रत्याशी सऊद आलम के पक्ष में वोट देने की अपील की।
सभा में कांग्रेस सांसद डॉ. जावेद (किशनगंज) भी मौजूद रहे। मंच से संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोलने के होलसेलर भी हैं और रिटेलर भी। भाजपा सरकार ने जनता से केवल वादे किए हैं, लेकिन उन्हें निभाया नहीं।”
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि अगर बिहार में राजद की सरकार बनी तो गरीबी और भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि “राजद की सरकार में किसी को पुलिस या सरकारी दफ्तरों में रिश्वत नहीं देनी पड़ेगी।”
इस मौके पर राजद नेता मुस्ताक आलम भी मंच पर मौजूद रहे। टिकट नहीं मिलने के बावजूद उन्होंने पार्टी के प्रति वफादारी दिखाते हुए सऊद आलम के समर्थन में सक्रिय भागीदारी निभाई।
सभा में कांग्रेस सांसद डॉ. जावेद ने भी लोगों से अपील की कि वे सऊद आलम को विजयी बनाएं, ताकि बिहार में महागठबंधन की सरकार बने और देश में राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सकें।
सभा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने राजद के नारों के साथ तेजस्वी यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया।
