पटना,
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया में भारी लापरवाही हो रही है और यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है।
तेजस्वी यादव ने कहा, “निर्वाचन आयोग वोट की डकैती कर रहा है। 2020 के विधानसभा चुनाव में भी वोट चोरी हुई थी, जिसकी वजह से हम कम सीटों से हारे थे। आज तक आयोग ने इस मामले पर कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की।”
उन्होंने आरोप लगाया कि पहले भी उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता और तत्कालीन उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के दो वोटर कार्ड का खुलासा किया था और अब एक और मामला सामने आया है। उनके मुताबिक, मुजफ्फरपुर की मेयर और भाजपा की बड़ी नेत्री निर्मला देवी के नाम से एक ही विधानसभा क्षेत्र में दो-दो ईपीआईसी (EPIC) कार्ड हैं, जिनमें उम्र भी अलग-अलग दर्ज है।
तेजस्वी ने दावा किया कि सिर्फ निर्मला देवी ही नहीं, बल्कि उनके दोनों देवर के भी दो-दो वोटर कार्ड बने हुए हैं। उन्होंने इसे निर्वाचन प्रक्रिया में गंभीर अनियमितता बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।