पटना:
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। उन्होंने इसे साजिश करार देते हुए चुनाव आयोग से जवाब मांगा है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने जब नई वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक किया तो वह गायब मिला। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है।
हालांकि, इस दावे पर चुनाव आयोग ने तुरंत प्रतिक्रिया दी है। आयोग ने इसे पूरी तरह से गलत और भ्रामक करार देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची में मौजूद है। आयोग के अनुसार, कोई तकनीकी दिक्कत या वेबसाइट की अस्थायी समस्या के कारण नाम नहीं दिखा होगा।
चुनाव आयोग ने जनता से भी अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और अपने मतदाता पहचान की जानकारी केवल आधिकारिक माध्यम से ही जांचें।
इस विवाद के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। राजद समर्थकों ने इसे सत्ता पक्ष की साजिश बताया है, वहीं सत्ताधारी दलों ने तेजस्वी के दावे को सस्ती लोकप्रियता पाने की कोशिश कहा है।