संवाददाता – शुभम कुमार, भागलपुर
भागलपुर पीरपैंती बाजार से रेलवे स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। झमाझम बारिश से सड़क पर जमा कीचड़ के कारण एक यात्री भरा टेंपू अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
दुर्घटना के बाद आसपास के राहगीर मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। हादसे में दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी पहचान कटिहार जिले के बकिया निवासी सुनीता देवी और रामदास मंडल के रूप में हुई है।
सुनीता देवी के सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि रामदास मंडल का बायां पैर टूट गया। दोनों को टेंपू चालक और स्थानीय लोगों की मदद से पीरपैंती रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क पर जगह-जगह कीचड़ जमा हो गया है, जिससे आए दिन वाहन फिसलने का खतरा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से सड़क की मरम्मत और जल निकासी की समुचित व्यवस्था की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि राहगीरों और ग्रामीणों की तत्परता से घायलों को समय पर इलाज मिल सका। हादसे ने एक बार फिर जर्जर सड़कों की समस्या को उजागर कर दिया है।
