किशनगंज। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा का पर्व हर्षोल्लास और धार्मिक आस्था के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान गंगा-जमुनी तहज़ीब की अद्भुत मिसाल देखने को मिली, जहाँ सभी समुदायों के बुद्धिजीवी और जनप्रतिनिधि दुर्गा पूजा समितियों को उत्साहपूर्वक सहयोग कर रहे हैं।
पूरे प्रखंड क्षेत्र में पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो रहा है, जो सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक बना हुआ है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि सभी पूजा पंडालों में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं अंचल अधिकारी शशि कुमार और थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम लगातार भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।
इसी क्रम में पूर्व मुखिया नजामुद्दीन ने पीपल चौक में दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों से मुलाकात कर सहयोग का भरोसा दिलाया। प्रशासन की सख़्ती और आमजन की भागीदारी से पूजा के सभी आयोजन शांतिपूर्ण माहौल में पूरे किए जा रहे हैं।
