मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठाकुरदेवा में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। ग्रामीणों के अनुसार यहां देसी मौहा शराब आसानी से उपलब्ध हो जाती है।
जानकारी के मुताबिक, ठाकुरदेवा से कुटेला जाने वाली सड़क पर बाईं ओर स्थित एक दुकान पर रोजाना शाम को शराब प्रेमियों की भीड़ लगती है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां शराब की सप्लाई स्थानीय दुकानदार साखाराम करता है। वह केवल परिचितों या शक्ल देखकर ही शराब उपलब्ध कराता है। मौके पर पहुंचे एक ग्राहक ने बताया कि पत्रकार की मौजूदगी के कारण दुकानदार ने उसे शराब देने से मना कर दिया और अब उसे दूसरी जगह जाना पड़ेगा।
जब इस मामले की जानकारी मल्हार चौकी प्रभारी को दी गई तो उन्होंने बताया कि वे फिलहाल बिलासपुर में ड्यूटी पर हैं और दशहरा के बाद कार्रवाई करेंगे। वहीं, मस्तूरी थाना प्रभारी टीआई हरिचंद टांडेकर ने कहा कि वे अन्य कार्य से बाहर हैं और लौटने के बाद कार्रवाई करेंगे।
इस बीच, आपकारी विभाग की अधिकारी ऐश्वर्या मिंज से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
ग्रामीणों ने प्रशासन और विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि ठाकुरदेवा में खुलेआम हो रही अवैध शराब बिक्री पर तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि इस अवैध धंधे पर लगाम लग सके।
