ठाकुरगंज प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय परिसर में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जागरूक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय मतदाता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए की गई। वक्ताओं ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे मजबूत आधार है और प्रत्येक पात्र नागरिक का यह संवैधानिक कर्तव्य है कि वह बिना किसी दबाव, प्रलोभन या भेदभाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करे।
इस मौके पर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के पदाधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में यह शपथ ली कि वे देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखने के लिए सदैव सजग रहेंगे और चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता निभाएंगे।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों से आगामी चुनावों में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने की अपील की गई, ताकि लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।
