ठाकुरगंज किशनगंज: रविवार को ठाकुरगंज प्रखंड के बालूबाड़ी स्थित चामा पब्लिक स्कूल में बच्चों के नामांकन से पूर्व डीटीएसई डॉक्टर जॉन टैलेंट परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा का उद्देश्य बच्चों की शैक्षणिक क्षमता, समझ और प्रतिभा का आकलन करना और उन्हें उपयुक्त कक्षाओं में नामांकन का अवसर प्रदान करना था।
परीक्षा में बड़ी संख्या में बच्चे-बच्चियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डॉ. इजहार अंसारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
चामा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षा समाज को आगे बढ़ाने का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली बच्चों को सही दिशा और बेहतर माहौल प्रदान करना इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण और पिछड़े इलाकों के बच्चों में अपार प्रतिभा होती है, बस उन्हें अवसर देने की जरूरत है।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के मार्गदर्शक मौलाना गुलाम हैदर ने बताया कि बच्चों की उच्च शिक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल में आधुनिक शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के रहने, खाने और पढ़ाई के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि छात्र बिना किसी परेशानी के शिक्षा ग्रहण कर सकें। मौलाना गुलाम हैदर ने यह भी बताया कि कमजोर और आर्थिक रूप से असमर्थ परिवारों के बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च डॉक्टर जॉन की ओर से वहन किया जाता है, ताकि कोई भी बच्चा केवल गरीबी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे।
मुफ्ती आफाक आलम ने कहा कि सुरजापुरी क्षेत्र जैसे पिछड़े इलाके में चामा पब्लिक स्कूल का खुलना बेहद खुशी और गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल से क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा और उनका भविष्य उज्ज्वल बनेगा।
परीक्षा के दौरान स्कूल परिसर में अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखी गई। अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह की परीक्षाओं से बच्चों की प्रतिभा सामने आती है और उन्हें बेहतर मार्गदर्शन मिलता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजन का समापन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ किया गया।
