ठाकुरगंज (किशनगंज)
ठाकुरगंज के नवनियुक्त अंचलाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार के पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में उनके कार्यालय में उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया और शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष (मीडिया सेल) ठाकुरगंज शब्बीर आलम, विधायक प्रतिनिधि सलीम आलम और मोहम्मद सहीद आलम उपस्थित रहे। उन्होंने श्री कुमार को बधाई देते हुए उनके कार्यकाल के लिए सफलता की कामना की।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विश्वास जताया कि श्री मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में ठाकुरगंज अंचल में प्रशासनिक व्यवस्था और जनहित से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से होगा।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल देखा गया।