नजमुल हसनैन ज़की ब्यूरो बिहार
किशनगंज ठाकुरगंज पुलिस और सीमान्त सुरक्षा बल (एसएसबी) ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गलगलिया थाना क्षेत्र में एसडीपीओ 2 मंगलेश कुमार के नेतृत्व में की गई।
गिरफ्तार दोनों तस्कर पश्चिम बंगाल के विधाननगर के रहने वाले हैं। उनके पास से 205 ग्राम ब्राउन शुगर और स्मैक जैसे मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं। इन मादक पदार्थों की अनुमानित बाजार कीमत 8 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
सुरक्षाबलों ने नशा तस्करों के पास से स्कूटी, मोबाइल फोन और नकद राशि भी जब्त की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है और अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश में है।
एसडीपीओ मंगलेश कुमार ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाईयों से नशे की तस्करी पर कड़ा संदेश जाएगा और समाज को सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी।
