ज़की हमदम ठाकुरगंज प्रखण्ड अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) से जुड़े उपभोक्ताओं के ई-केवाईसी कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह समीक्षा बैठक प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, ठाकुरगंज श्री अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी श्री सुमित कुमार, प्रखण्ड एवं नगर पंचायत क्षेत्र के सभी पीडीएस डीलर तथा कार्यपालक सहायक (आपूर्ति) उपस्थित रहे। बैठक के दौरान बताया गया कि अब तक लगभग 70 प्रतिशत उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री अहमर अब्दाली ने उपस्थित पीडीएस डीलरों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आगामी एक सप्ताह के भीतर ई-केवाईसी कार्यों को बढ़ाकर कम से कम 80 प्रतिशत के लक्ष्य तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्य उच्च प्राथमिकता की श्रेणी में है और इसे हर हाल में समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने डीलरों को निर्देशित किया कि स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों जैसे मुखिया, समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी कार्य शीघ्र पूरा हो सके। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक के दौरान पीडीएस डीलर संघ की ओर से मो. सलीम, सुदामा प्रसाद, गोपी राम, धनंजय सहित अन्य डीलरों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि सभी डीलर पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करेंगे और एक सप्ताह के भीतर 80 प्रतिशत ई-केवाईसी लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा।
प्रशासन ने उम्मीद जताई कि सभी के सहयोग से तय समयसीमा के भीतर लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा और उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
