ठाकुरगंज के बेसरबटी पंचायत स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) चुरली का उद्घाटन आज सिविल सर्जन के हाथों होना है। लेकिन उद्घाटन से पहले ही इस केंद्र की बदहाल व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है।
उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर और उसके आसपास गंदगी का अंबार लगा है, जिससे स्थानीय नागरिक काफी परेशान हैं। हैरानी की बात यह है कि लोगों को यह तक नहीं मालूम कि बड़ी सी बिल्डिंग के भीतर स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहा है।
परिसर में फैली गंदगी, मवेशियों का जमावड़ा और साफ-सफाई का अभाव स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़ा करता है। ऐसे हालात में यह सवाल लाजमी है कि क्या सिविल सर्जन इसी गंदगी के बीच स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे?
स्थानीय लोगों का कहना है कि जो जगह इलाज के लिए बनी है, वहां की गंदगी खुद बीमारी को न्योता दे रही है।
📸 स्थानीय नागरिकों द्वारा मोबाइल स्क्रीन पर देखी जा रही तस्वीरें इस बदहाली की सच्चाई बयां कर रही हैं।