किशनगंज, बिहार: ठाकुरगंज प्रखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भाजपा जिला प्रवक्ता श्री कौशल किशोर यादव की पहल का असर दिखने लगा है। स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार की ओर से यादव द्वारा भेजे गए अनुरोध पत्र पर जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जनहित में आवश्यक कार्रवाई की जानकारी दी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि ठाकुरगंज अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वीकृत पदों के अनुरूप चिकित्सकों की पदस्थापना तथा संस्थागत प्रसव में वृद्धि हेतु स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की तैनाती के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त, प्रखंड क्षेत्र में पूर्व से स्वीकृत सात अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के नव-निर्माण तथा एक्स-रे मशीन अधिष्ठापन की प्रक्रिया को भी अग्रसर किया गया है।
यह पत्र स्वास्थ्य विभाग के पत्रांक-03/25, दिनांक 15.05.2025 के तहत जारी किया गया है, जिसकी एक प्रति श्री कौशल किशोर यादव को सादर सूचनार्थ भेजी गई है। स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भाजपा नेता की यह पहल क्षेत्र के आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।