ठाकुरगंज (किशनगंज)।
ठाकुरगंज प्रखंड के सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद नेमत आलम ने प्रखंड की मौजूदा राजनीति पर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ठाकुरगंज प्रखंड एक ऐसा इलाका है जहां जनता को जमीन से जुड़े नेताओं की सबसे ज्यादा जरूरत है, लेकिन यहां हालात इसके बिल्कुल उलट हैं।
मोहम्मद नेमत आलम के अनुसार, पूरे प्रखंड में कोई भी नेता जमीनी स्तर पर जनता के बीच काम नहीं करता। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकतर नेता सिर्फ अपने निजी स्वार्थ और दौलत बढ़ाने में लगे हुए हैं। गरीबों, लाचारों और आम जनता की समस्याओं पर ध्यान देने की बजाय नेताओं की नजर केवल पैसे पर रहती है।
उन्होंने कहा कि कुछ नेता को छोड़कर ठाकुरगंज प्रखंड के बाकी सभी नेता जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं।नेमत आलम ने चेतावनी दी कि इस बार विधानसभा चुनाव में जनता अपने वोट की ताकत से ऐसे नेताओं को करारा जवाब देगी।
