ठाकुरगंज। नगर पंचायत के वार्ड-11 स्थित मॉल के समीप दो एकड़ विवादित जमीन को लेकर रविवार को भारी हंगामा खड़ा हो गया। दर्जनों की संख्या में आदिवासी महिला-पुरुष पारंपरिक हथियारों से लैस होकर अचानक जमीन पर पहुंच गए और लाल झंडा गाड़ते हुए कब्जा जमाने लगे। इस दौरान उन्होंने अस्थायी घरों का निर्माण भी शुरू कर दिया।

मालिकाना हक को लेकर पदम जैन और राजू हरिजन के बीच पिछले कुछ माह से विवाद जारी है। फिलहाल यह मामला एडीएम कोर्ट में विचाराधीन है। बताया जाता है कि जमीन के एक हिस्से पर राजू हरिजन और उनके परिजन अस्थायी घर बनाकर रह रहे हैं। लेकिन रविवार दोपहर अचानक आदिवासी समुदाय के लोगों के पहुंचने से माहौल तनावपूर्ण हो गया।
सूचना मिलते ही एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशफी, बीडीओ अमहर अब्दाली, पोठिया सीओ मोहित रंजन, राजस्व अधिकारी चाहुल कुमार समेत पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और हालात नियंत्रित करने का प्रयास किया।
उधर, कब्जे का विरोध करते हुए राजू हरिजन के परिजन व समर्थकों ने ठाकुरगंज-किशनगंज मुख्य मार्ग पर दो घंटे तक जाम लगाया। इससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के समझाने-बुझाने के बाद जाम समाप्त हुआ और आवागमन बहाल हो सका।
एक पक्ष का आरोप है कि साजिशन आदिवासियों को जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए लाया गया, ताकि उन्हें हटाया जा सके। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि वर्षों से उनका इस जमीन पर कब्जा रहा है, लेकिन विरोधी गुट ने जबरन दो एक हिस्से पर घर बना लिया।
एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला कोर्ट में लंबित है और पुलिस-प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। फिलहाल जमीन पर तनाव की स्थिति बनी हुई है।
