ठाकुरगंज में विशेष गहन मतदाता अभियान की शुरुआत
योग्य मतदाता न छूटे, अपात्र न जुड़ें – निर्वाचन आयोग का संकल्प
ठाकुरगंज (किशनगंज)। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा 25 जून 2025 से 26 जुलाई 2025 तक विशेष गहन मतदाता अभियान-2025 की शुरुआत की गई है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे और किसी भी अपात्र व्यक्ति का नाम सूची में शामिल न हो।
प्रखंड ठाकुरगंज एवं नगर पंचायत क्षेत्र में इस अभियान को लेकर दिनभर बैठकों का आयोजन हुआ। इन बैठकों में प्रखंड क्षेत्र के सभी सरपंचों, कचहरी सचिवों, विकास मित्रों, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, पार्षदगण, कर्मी एवं कार्यपालक सहायकों को अभियान से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई।
अभियान के अंतर्गत बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता का सत्यापन किया जाएगा। प्रत्येक मतदाता को एनुमेरेशन फॉर्म की दो प्रतियाँ दी जाएंगी। इनमें से एक प्रति रंगीन फोटो एवं आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेजों के साथ बीएलओ को वापस दी जाएगी, जिसे वे निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए 10 से 12 मतदान केंद्रों पर एक-एक बीएलओ पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो संबंधित बीएलओ के कार्यों का नियमित अनुश्रवण करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार में सहयोग का आग्रह भी किया गया, ताकि प्रत्येक योग्य नागरिक इस अभियान का लाभ उठा सके और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपना योगदान दे सके।