किशनगंज।
किशन बाबु पासवान, वरिष्ठ नेता (लो.ज.पा.आर) एवं रेल संघर्ष विकास समिति, ठाकुरगंज के अध्यक्ष ने जिला पदाधिकारी किशनगंज को पत्र लिखकर ठाकुरगंज प्रखंड में मेडिकल कॉलेज या एम्स की स्थापना की मांग की है।
पत्रांक-46 के माध्यम से भेजे गए अपने निवेदन में किशन बाबु पासवान ने कहा कि ठाकुरगंज प्रखंड की भौगोलिक स्थिति बेहद महत्वपूर्ण है। यहां से नेपाल और बंगाल की सीमा महज 80 से 90 किलोमीटर की दूरी पर है। उन्होंने बताया कि प्रखंड में बिहार सरकार की काफी जमीन उपलब्ध है, जिस पर मेडिकल कॉलेज या एम्स का निर्माण कार्य शुरू कराया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इस मेडिकल संस्थान के निर्माण से ठाकुरगंज प्रखंड के सभी निवासी और गरीब किसान लाभान्वित होंगे तथा बिहार सरकार के प्रति आभार प्रकट करेंगे।
किशन बाबु पासवान ने पत्र में ठाकुरगंज बाईपास रोड और महानंदा ब्रिज निर्माण कार्य पर भी संतोष जताया। उन्होंने कहा कि यह परियोजनाएं जनता की वर्षों पुरानी मांग रही है और इसके लिए बार-बार स्थानीय प्रशासन और सरकार से आग्रह किया गया था। इन कार्यों को पूरा कराने के लिए उन्होंने बिहार सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
