ठाकुरगंज (किशनगंज)।
ठाकुरगंज प्रखंड में नए अंचल पदाधिकारी (सीओ) के रूप में मृत्युंजय कुमार ने बुधवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। उनके कार्यभार संभालने के अवसर पर प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
पदभार ग्रहण करने के बाद मृत्युंजय कुमार ने कार्यालय का निरीक्षण किया और विभिन्न शाखाओं के कर्मचारियों से मुलाकात कर कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों और कर्मियों को समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से कार्य निष्पादन के निर्देश दिए।
मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने नए सीओ को शुभकामनाएं दीं और क्षेत्रीय विकास की अपेक्षा जताई। मृत्युंजय कुमार ने कहा, “मैं पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ जनता की सेवा करूंगा। क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।”
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी प्रकार का रिश्वत लेना या देना अपराध है, और वे ईमानदारी से सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे सभी के साथ मिलकर 51 अंचलों के कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करेंगे।
अंत में उपस्थित सभी लोगों ने उन्हें बधाई दी और सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। उनके नेतृत्व में क्षेत्र में प्रशासनिक गतिविधियों में गति आने की उम्मीद जताई जा रही है।