ठाकुरगंज प्रखंड में सड़क बदहाली से त्रस्त ग्रामीण, बोले- “रोड नहीं तो वोट नहीं”

किशनगंज, ठाकुरगंज प्रखंड के पिपरीथान-चूरली हाट होते हुए ग्वालडांगी तक करीब 14 किलोमीटर लंबा मुख्य सड़क मार्ग पूरी तरह जर्जर स्थिति में है, जिससे तीन पंचायतों के लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग पहले 10 से 15 मिनट में तय हो जाता था, लेकिन अब सड़क की बदहाली के कारण लोगों को वही दूरी तय करने में दो से ढाई घंटे का समय लग रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क तीन पंचायतों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली जीवनरेखा है, लेकिन लंबे समय से इसकी मरम्मत नहीं होने के कारण गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जिससे पैदल चलना और वाहनों का गुजरना मुश्किल हो जाता है।

ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर जल्द सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो आगामी चुनाव में वे “रोड नहीं तो वोट नहीं” के नारे के साथ मतदान का बहिष्कार करेंगे। उनका कहना है कि सरकार और जनप्रतिनिधियों के विकास के दावे इस सड़क की हालत देखकर ही उजागर हो जाते हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की है, ताकि दैनिक आवागमन, आपात स्थिति और व्यापारिक गतिविधियों में आने वाली कठिनाइयों से राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *