ठाकुरगंज एनएच-327 से मार्केट जाने वाली सड़क गड्ढों और जलजमाव से जर्जर, हर दिन हादसे का खतरा

ज़की हमदम ठाकुरगंज किशनगंज

ठाकुरगंज,  प्रखंड के एनएच-327 से होकर मार्केट और धर्मकांटा की ओर जाने वाली मुख्य सड़क की हालत दिनोंदिन बदतर होती जा रही है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों और जलजमाव के कारण इस सड़क पर लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर बने गहरे गड्ढों में आए दिन बाइक सवार और साइकिल चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। वहीं, चारपहिया वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मार्केट से धर्मकांटा जाने वाले रास्ते पर पानी भरा हुआ है और उसके भीतर गहरे गड्ढे बने हुए हैं। पानी के कारण गड्ढे दिखाई नहीं देते, जिस वजह से वाहन चालक अचानक फंस जाते हैं और दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि यह सड़क हर दिन किसी न किसी बड़े हादसे को दावत दे रही है।

स्थानीय निवासी शाहनवाज ने बताया, “एनएच-327 से मार्केट आने वाला यह मुख्य रास्ता पूरी तरह खराब हो चुका है। रोजाना कोई न कोई दुर्घटना हो रही है। अगर प्रशासन ने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।”

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। उनका कहना है कि इस रास्ते से प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं और सड़क की यह जर्जर स्थिति अब उनके लिए जानलेवा साबित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *