ज़की हमदम ताज़ा पत्रिका ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में अपराह्न 3 बजे 7वीं लघु सिंचाई गणना की प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चार्ज पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO), ठाकुरगंज ने की। इस बैठक में सभी पर्यवेक्षक एवं प्रगणक उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान बीडीओ ने जल निकाय गणना, विशेषकर तालाब एवं झील से संबंधित योजनाओं की संख्या में वृद्धि लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समय के साथ सिंचाई सुविधाओं में बढ़ोतरी हुई है, इसलिए गणना भी उसी अनुपात में परिलक्षित होनी चाहिए। बीडीओ ने उपस्थित प्रगणकों को पम्पिंग सेट, तालाब एवं अन्य जल स्रोतों की गणना के कार्य में गंभीरता और रुचि से लगने को कहा।
उन्होंने सभी पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया कि वे संबंधित प्रगणकों के कार्यों का दैनिक अनुश्रवण सुनिश्चित करें, ताकि गणना कार्य समय पर और सटीक रूप से पूर्ण हो सके। बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी श्री अवधेश कुमार शर्मा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री अनुज कुमार शर्मा एवं राजस्व पदाधिकारी श्री राहुल कुमार उपस्थित थे।
वहीं, प्रगणकों का दायित्व किसान सलाहकारों, कृषि समन्वयकों एवं एक राजस्व कर्मचारी द्वारा निभाया जा रहा है। बैठक में सभी को निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण डेटा संकलन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
