ठाकुरगंज प्रखंड के शिक्षक मोहम्मद खालिद आलम का भावुक विदाई समारोह

ज़की हमदम ताज़ा पत्रिका ठाकुरगंज किशनगंज

ताज़ा पत्रिका ठाकुरगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नया मुंशी बिट्टा के सहायक शिक्षक मोहम्मद खालिद आलम का स्थानांतरण होने पर बुधवार को विद्यालय प्रांगण में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधान शिक्षिका श्रीमती रोजी बेगम ने गुलदस्ता भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

कार्यक्रम में पूर्व उप प्रमुख गुलाम मोहिउद्दीन, मोहम्मद रिजवान आलम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, वार्ड सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। विद्यालय के बच्चे भी इस मौके पर भावुक हो उठे और कई की आंखें नम हो गईं।

शिक्षक मोहम्मद खालिद आलम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “आप सभी मेहनत और लगन से पढ़ाई करें, एक दिन जरूर कामयाब होंगे। मेरी दुआ हमेशा आप सबके साथ है।”

पूर्व उप प्रमुख गुलाम मोहिउद्दीन ने कहा कि खालिद आलम सिर्फ शिक्षक नहीं बल्कि इलाके के बच्चों के लिए एक अभिभावक और मार्गदर्शक की तरह रहे। वहीं मोहम्मद रिजवान आलम ने फूल और गुलदस्ता भेंट कर उन्हें विदाई दी।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि विद्यालय और समाज में उनके कार्य हमेशा याद किए जाएंगे।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!