ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत छैतल पंचायत में जनता दल (यूनाइटेड) की ओर से प्रारंभिक सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पार्टी का प्रारंभिक सदस्यता फार्म (क) भरते हुए जनता दल (यू) की सदस्यता ग्रहण की और संगठन के प्रति निष्ठा की शपथ ली।
शपथ समारोह के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने राज्य सरकार की नीतियों और विकास कार्यों पर भरोसा जताते हुए जनता दल (यू) से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की। कार्यक्रम में पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को सदस्यता की प्रक्रिया, पार्टी की विचारधारा तथा आगामी योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जनता दल (यू) सामाजिक न्याय, विकास और सुशासन के सिद्धांतों पर कार्य कर रही है और आम लोगों की भागीदारी से संगठन को और अधिक मजबूत किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से आगामी समय में पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
इस शपथ समारोह में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों सहित अनेक ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित माहौल में संपन्न हुआ।
