ठाकुरगंज विधानसभा 53 से 11 प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल, अब होगा केवल नाम वापसी का चरण

किशनगंज।
ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र (संख्या-53) में नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। निर्वाचन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 11 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। अब आगे केवल नाम वापसी का चरण शेष है।

नामांकन दाखिल करने वालों में प्रमुख राजनीतिक दलों से लेकर निर्दलीय उम्मीदवार तक शामिल हैं।
जदयू से गोपाल अग्रवाल, राजद से सऊद आलम, जनसुराज पार्टी से इकरामूल हक, एआईएमआईएम से गुलाम हसनैन, बसपा से करण लाल गणेश, और राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी से मो. मुख्तार ने अपना पर्चा दाखिल किया है।

वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों में बासुदेव सिंह उर्फ़ तरुण सिंह, मो. अतहर जावेद, मो. मुस्ताक, सुजीत कुमार पुर्वे और मो. फैजान अहमद शामिल हैं।

आज नामांकन का अंतिम दिन था, जिसके बाद अब कोई नया उम्मीदवार नामांकन दाखिल नहीं कर सकेगा। चुनावी समीकरण को देखते हुए ठाकुरगंज में बहुकोणीय मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है। अब प्रत्याशियों के लिए अगला चरण नाम वापसी का रहेगा, जिसके बाद ही अंतिम प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी।

रिपोर्ट: ज़की हमदम, किशनगंज बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!