ठाकुरगंज, 2 जुलाई 2025 — भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ, संबंधित अधिकारी, बीएलओ और अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान बीडीओ ने अभियान से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए और मतदाता सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी साझा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि निवास प्रमाण पत्र, जिसे आमतौर पर लोग छह महीने की वैधता वाला मानते हैं, वह दरअसल स्थायी रूप से वैध होता है। इस जानकारी से कई भ्रमित मतदाताओं को राहत मिली।
इसके अलावा, बीडीओ ने सभी कर्मियों को निर्देशित किया कि वे घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें और आवश्यक दस्तावेज समय रहते एकत्र करें ताकि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रहे।