ठाकुरगंज विधानसभा में बदलाव की मांग, वोटरों ने मुस्ताक आलम को उतारने की जताई इच्छा

ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या 53 में इस बार मतदाताओं का रुझान बदलाव की ओर दिखाई दे रहा है। क्षेत्र के वोटरों का कहना है कि वे इस बार ऐसे उम्मीदवार को विधानसभा भेजना चाहते हैं जो काम करने वाला हो, जनता से जुड़ा हो और क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से हल करने की क्षमता रखता हो।

स्थानीय लोगों ने खुलकर कहा है कि वे जात-पात या पार्टी की सीमाओं से ऊपर उठकर विकास कार्यों और जनता के संपर्क में रहने वाले उम्मीदवार को चुनेंगे। मतदाताओं के अनुसार, इस बार क्षेत्र में राजद नेता मुस्ताक आलम की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। वे बताते हैं कि मुस्ताक आलम घर-घर पहुंचकर लोगों से सीधे संवाद कर रहे हैं और जनता की परेशानियों को सुनकर हल करने का प्रयास करते हैं।

वोटरों ने पार्टी नेतृत्व से भी अपील की है कि टिकट देने से पहले क्षेत्रीय स्थिति और जनसमर्थन का आकलन किया जाए। कई मतदाताओं का मानना है कि मुस्ताक आलम जैसे जमीनी नेता ही ठाकुरगंज को नई दिशा दे सकते हैं।

इस संबंध में राजद नेता मुस्ताक आलम ने कहा, “मैं हमेशा से क्षेत्र की जनता के साथ खड़ा रहा हूँ। लोगों का स्नेह और समर्थन मेरे लिए सबसे बड़ी ताक़त है। अगर पार्टी मुझे मौका देती है, तो मैं ईमानदारी और निष्ठा के साथ ठाकुरगंज के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान में खुद को समर्पित कर दूंगा।”

स्थानीय निवासियों का कहना है, “सरकार किसी की भी बने, लेकिन हमारे क्षेत्र का विधायक ईमानदार, जानकार और काम करने वाला होना चाहिए। इस बार हमने मिलकर यह ठाना है कि मुस्ताक आलम को विधानसभा तक पहुंचाना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!