रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/बिहार
भागलपुर जिले अंतर्गत शाहकुंड प्रखंड के वर्तमान पंचायत समिति के पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ बिट्टू ने बताया कि मेरा स्टाफ विनोद ने मुझे फोन पर पूछा कि भईया आप स्टर खुला छोड़ कर गए थे ननिहाल तो बिट्टू ने बोला नहीं विनोद ने कहा मुझसे भईया स्टर खुला हुआ है तभी मुझे अशंका हुई कि घर में चोरी हो गई फिर विनोद से बोला कैमरा है लगा हुआ चेक करो विनोद ने कहा भईया कैमरा और कैमरा। का तार नहीं है चोरों ने चोरी को अंजाम दे दिया यानि जब घर आया तो बहुत कुछ यात्रा तत्र भीखड़ा पड़ा था 1.5 लाख की रकम लगभग,दो सोने की अंगूठी,1मंगलसूत्र , केवाला,और सारे दस्तावेज एवं सामग्री जला दिया गया है ये चोरी की घटना कल रात हुई है
थाना SHO डिंपल को बिट्टू कुमार ने फोन पर सूचना दी उन्होंने आश्वासन दिया स्कॉट डॉग लेके आ रही हूं।मुझे सक है कि गांव के कुछ 2 ,4 लोग मेरी तरक्की से जलते और राजनीति में मैं जदयू पार्टी के युवा प्रखंड अध्यक्ष थे राजनीति दुश्मनी के कारण इस घटना को अंजाम दिया है थाना अध्यक्ष जांच कर गई अब स्कॉर्ट डॉग की मदद से ही कुछ पता चल सकता वहीं बिट्टू की मां का कहना हुआ कि 7 बजे के लगभग फोन अइले, अर्घ्य देकर घर आवे छैलिए , आवे की होते वहीं विनोद पासवान ग्राम नारायणुर ने बताया कि घटना के समय मालिक अपने परिवार के साथ ननिहाल गए थे मुझे एक चाभी दुकान का देकर गए थे कल और जब में आया तो स्टर खुला देखा तो बिट्टू मालिक को फोन किया सारी जानकारी दी फोन पर जब ये लोग आए सारी सामग्री यत्र तत्र पड़ी थी।
