भागलपुर जमालपुर रेलखंड पर तीसरी लाइन का काम शुरू, जनवरी से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज होगी

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।

भागलपुर से जमालपुर के बीच कुल 53 किलोमीटर लंबे रेलखंड पर तीसरी लाइन बिछाने की तैयारी तेज हो गई है रेलवे निर्माण विभाग के डिप्टी चीफ इंजीनियर हेमंत मिश्रा की देखरेख में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है राइट्स लिमिटेड के इंजीनियर अखिलेश मीणा, अमीन शिव शंकर सिंह उर्फ विश्वजीत सिंह सहित तकनीकी टीम ने परियोजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जानकारी के अनुसार परियोजना पर लगभग कुल 1155 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जमीन अधिग्रहण का काम जारी है जनवरी 2026 से प्रभावित जमीन मालिकों को नोटिस भेजना शुरू होगा मार्च तक अधिकांश लोगों के खातों में मुआवज़े की राशि भेजने का लक्ष्य रखा गया है राशि प्राप्त होने के 90 दिन बाद निर्माण कार्य के लिए ढाँचों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी परियोजना के लिए दक्षिणी पटरी के बीच से 83 फीट भूमि ली जाएगी जमीन मालिकों को दस्तावेजों के तौर पर खतियान या केवाला, एलपीसी, लगान रसीद, बंधपत्र, शपथ पत्र और आधार कार्ड समेत अन्य आवश्यक कागजात तैयार रखने होंगे रेलवे अधिकारियों ने बताया कि तीसरी लाइन बन जाने से इस मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही सुगम होगी और भागलपुर–जमालपुर सेक्शन की परिचालन क्षमता में वृद्धि होगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!