नालंदा जिले में अलग-अलग घटनाओं में पानी भरे पईन में डूबकर तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। पहली घटना लाला खंधा में हुई, जहां 10 वर्षीय सोहन कुमार और 13 वर्षीय गौरव कुमार की डूबने से मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर लाला खंधा स्थित पईन में 5-6 बच्चे नहा रहे थे। उसी दौरान सोहन और गौरव पानी में गहराई तक चले गए और डूब गए। बच्चों के डूबने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
इसी तरह दूसरी घटना गोखुलपुर थाना क्षेत्र के गंगटा गांव में हुई। यहां 13 वर्षीय बच्ची वर्षा कुमारी की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि वर्षा की मां तीज व्रत पर थीं और वर्षा अपनी दो सहेलियों के साथ पईन किनारे मिट्टी लाने गई थी। इसी दौरान तीनों बच्चियां फिसलकर पानी में गिर गईं। ग्रामीणों ने तुरंत तीनों को बाहर निकाला, लेकिन वर्षा की जान नहीं बच सकी।
दोनों घटनाओं से गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की पुष्टि की है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
