किशनगंज (ठाकुरगंज):
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को ठाकुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में देशभक्ति की लहर दौड़ पड़ी, जब नगर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, विद्यालयों, युवाओं और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर देशप्रेम की मिसाल पेश की।
यात्रा का शुभारंभ नगर के प्रमुख चौक से किया गया, जो मुख्य बाजार, विद्यालय परिसरों और ऐतिहासिक स्थलों से होते हुए समापन स्थल पर पहुंची। इस दौरान हाथों में लहराते तिरंगे और गूंजते “वंदे मातरम्” एवं “भारत माता की जय” के नारों ने वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
स्कूली बच्चों ने तिरंगे पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों से यात्रा में चार चांद लगा दिए। वहीं, युवाओं ने देशभक्ति गीत और नाट्य प्रस्तुतियां देकर लोगों को भाव-विभोर कर दिया।
पूरे आयोजन के दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, ताकि कार्यक्रम शांति और अनुशासन के साथ संपन्न हो।
आयोजकों ने बताया कि इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के बलिदान को याद करना और नई पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रोत्साहित करना है। नगरवासियों ने भी इस ऐतिहासिक अवसर को पूरे जोश, सम्मान और एकता के साथ मनाया।