संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर।
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के प्रभारी कुलपति प्रो. बिमलेन्दु शेखर झा ने गुरुवार को विश्वविद्यालय अधिकारियों, डीन, पीजी हेड और स्थानीय प्राचार्यों के साथ समीक्षा बैठक की। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तीन दिनों से अधिक समय तक कोई भी फाइल पेंडिंग नहीं रहेगी और सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे होंगे।
कुलपति ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फाइलों पर स्पष्ट टिप्पणी के साथ संबंधित अधिकारी और सेक्शन की मोहर अनिवार्य रूप से लगाई जाए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की साख को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुनः स्थापित करना प्राथमिकता है और इसके लिए सभी अधिकारियों को टीम भावना से काम करना होगा।
उन्होंने कहा कि सभी कार्य नियम और परिनियमों के अनुसार होंगे तथा प्रशासनिक भवन स्थित कार्यालय से ही निष्पादित किए जाएंगे। कुलपति ने अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि वे चौबीसों घंटे उपलब्ध हैं और किसी भी कार्य से संबंधित मार्गदर्शन लिया जा सकता है।
छात्रों की समस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर देते हुए कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के लिए है और छात्र हित सर्वोच्च है। हॉस्टलों की व्यवस्था दुरुस्त करने और “एक व्यक्ति, एक पद” नीति की समीक्षा कर राजभवन को जल्द रिपोर्ट भेजने की बात भी उन्होंने कही।
उन्होंने नव नियुक्त प्राचार्यों को आश्वस्त किया कि जल्द ही उन्हें वित्तीय अधिकार प्रदान किए जाएंगे।
बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ. अर्चना कुमारी साह, कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे, प्रॉक्टर डॉ. एसडी झा, सीसीडीसी डॉ. एसी घोष, एफओ ब्रज किशोर प्रसाद, कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ. संजय झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार, डीओ अनिल सिंह, बजट ऑफिसर डॉ. एएन सहाय, पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. राहुल कुमार, डॉ. आनंद कुमार पाण्डेय, रूसा नोडल डॉ. विवेक सिंह, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी डॉ. संजय जायसवाल, लीगल ऑफिसर डॉ. अमित कुमार, पीआइओ डॉ. अमित कुमार अकेला और स्टेट ऑफिसर डॉ. जैनेन्द्र कुमार सहित सभी विश्वविद्यालय अधिकारी मौजूद रहे।
