किशनगंज:-शहर में यातायात को सुगम और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से किशनगंज पुलिस ने नो एंट्री नियमों को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है।
नियमों के तहत अब चांदनी चौक से Caltex चौक की दिशा में वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे, यानी इस मार्ग पर नो एंट्री लागू रहेगी। इसके विपरीत, वाहन अब Caltex चौक से चांदनी चौक की ओर ही जा सकेंगे।
इसी प्रकार धर्मगंज से गांधी चौक की ओर जाना भी प्रतिबंधित रहेगा। वाहन गांधी चौक से धर्मगंज की दिशा में ही जा पाएंगे।
ये दिशा-निर्देश पूर्व से लागू हैं, लेकिन अब इसे अतिरिक्त बल की प्रतिनियुक्ति, जनता से आग्रह और शमन के माध्यम से सख्ती से लागू करने का निर्देश जारी किया गया है।
किशनगंज यातायात पुलिस ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह कदम शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए उठाया गया है।
यातायात पुलिस का कहना है कि नियमों का पालन न करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा और आवश्यकता अनुसार कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है।