संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।
भागलपुर नवगछिया बाजार के समीप सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे में भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव निवासी नीरज कुमार की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।नीरज के चाचा ने बताया कि सोमवार शाम नीरज अपने दोस्त के साथ बाइक से घर से निकला था। कुछ ही देर बाद परिवार को फोन पर सूचना मिली कि नीरज सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया है और उसे तुरंत रेफरल अस्पताल नवगछिया ले जाया गया है।परिजन जब अस्पताल के लिए निकलने ही वाले थे तभी फिर खबर मिली कि घायल नीरज को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। परिजन वहां पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया।मृतक नीरज बढ़ई मिस्त्री का काम करता था और इसी महीने 7 नवंबर को उसकी शादी हुई थी। अचानक हुए इस हादसे से पूरा गांव सदमे में है। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।
