मस्तूरी। जनपद क्षेत्र क्रमांक 17 के अंतर्गत ग्राम जैतपुर स्थित भैनापारा मोहल्ले में बिजली की गंभीर समस्या को देखते हुए जनपद सदस्य ज्वाला प्रसाद बंजारे ने विद्युत विभाग को नया ट्रांसफार्मर स्थापित करने के लिए पत्र सौंपा है। उन्होंने प्रस्तावित स्थल के रूप में सामुदायिक भवन के पास का स्थान सुझाया है।
श्री बंजारे ने पत्र में बताया कि मौजूदा ट्रांसफार्मर की क्षमता बेहद कम है, जिसके कारण इलाके में बार-बार ट्रिपिंग, लो वोल्टेज और फाल्ट की समस्या बनी रहती है। इससे घरों की बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो रही है और बच्चों की पढ़ाई, पेयजल आपूर्ति सहित अन्य जरूरी कार्यों में भी बाधा आ रही है।
उन्होंने विभाग से शीघ्र नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग करते हुए चेतावनी भी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो ग्रामीणों के साथ मिलकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
वहीं, ग्रामवासियों ने जनपद सदस्य द्वारा उठाए गए इस जनहित के कदम का स्वागत करते हुए उनका आभार प्रकट किया है।