भागलपुर में अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराया, छोले-भटूरे विक्रेता की मौत, दो युवक फरार

रिपोर्ट – अमित कुमार, भागलपुर।

भागलपुर। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर मोड़ के पास सोमवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में छोले-भटूरे बेचने वाले दुकानदार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ट्रक को लेकर भागे दो युवक दुर्घटना के बाद फरार हो गए।

स्थानीय लोगों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, कजरैली पेट्रोल पंप पर खड़ी गाड़ी को दो युवकों ने स्टार्ट कर बाजार की ओर ले गए। रास्ते में उन्होंने छोले-भटूरे बेचने वाले दुकानदार को भी गाड़ी में बैठा लिया और मोहद्दीपुर की ओर बढ़ने लगे। सलेमपुर मोड़ से आगे बढ़ते ही वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकानदार गाड़ी के अंदर दब गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने 112 नंबर पुलिस वाहन को सूचना दी और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद ट्रक का बॉडी तोड़कर घायल दुकानदार को निकाला गया। हालांकि, मायागंज अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान प्रकाश ठाकुर उर्फ बासुकी (पिता – भरत ठाकुर, ग्राम – खुर्द कजरेली) के रूप में हुई है। वह तीन भाइयों और एक बहन में सबसे छोटे थे। उनके परिवार में पत्नी सीमा देवी और तीन छोटे पुत्र हैं, जिनकी उम्र क्रमशः चार वर्ष, तीन वर्ष और एक वर्ष है।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इधर, मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फरार युवकों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!