किशनगंज। जिले के टेंगरमारी बस्ती के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और ट्रक व चालक की तलाश की जा रही है। पहचान के लिए आसपास के थानों में सूचना भेजी गई है।