वॉशिंगटन, रॉयटर्स: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (04 अगस्त, 2025) को भारत के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि रूस से तेल खरीदने को लेकर अमेरिका भारत पर टैरिफ में भारी वृद्धि करेगा।
ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए भारत पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “भारत न केवल भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए अधिकांश तेल को खुले बाजार में भारी मुनाफे पर बेच भी रहा है। उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि रूसी युद्ध मशीन द्वारा यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं।”
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका और उसके सहयोगी देश रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों को प्रभावी बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। भारत का रूस से तेल खरीदना लंबे समय से पश्चिमी देशों की चिंता का विषय रहा है, लेकिन यह पहला मौका है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत को खुले तौर पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है।
विशेषज्ञों के अनुसार, ट्रंप के इस बयान से भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर असर पड़ सकता है और आगामी दिनों में कूटनीतिक खींचतान बढ़ सकती है।