नई दिल्ली:
फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान स्पष्ट किया कि फिल्म तब तक रिलीज नहीं होगी जब तक केंद्र सरकार अपना पक्ष स्पष्ट नहीं करती। कोर्ट ने कहा कि पहले यह देखना होगा कि सेंसर बोर्ड ने किन आधारों पर फिल्म को प्रमाणन दिया है।
फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही यह विवादों में घिरी हुई है। इसमें राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल हत्याकांड की पृष्ठभूमि को दिखाया गया है, जिसे लेकर कई संगठनों ने आपत्ति जताई है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि फिल्म से समाज में नफरत फैल सकती है और यह कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन सकती है।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह अगली सुनवाई से पहले फिल्म की स्क्रिप्ट, प्रमाणन प्रक्रिया और रिलीज से जुड़े सभी तथ्यों पर स्थिति स्पष्ट करे। मामले की अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद निर्धारित की गई है।
फिलहाल ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी जारी है और अंतिम निर्णय केंद्र के रुख पर निर्भर करेगा।