विधानसभा टिकट वितरण से पहले जमीनी हकीकत की जांच करे पार्टी: रिपोर्टर नजमुल हसनैन

किशनगंज रिपोर्टर नजमुल हसनैन ने विधानसभा चुनाव को लेकर अहम सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी राजनीतिक दल विधानसभा के टिकट का वितरण कर रहे हैं, उन्हें चाहिए कि पहले उम्मीदवारों की जमीनी पकड़ और जनाधार की पूरी तरह से जांच-पड़ताल कर लें।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सिर्फ पहचान या सिफारिश के आधार पर टिकट बांटना उचित नहीं होगा। पार्टी को ऐसे ही व्यक्ति को टिकट देना चाहिए, जिसकी जनता के बीच मजबूत पकड़ हो और जो वाकई में जनसेवा की भावना रखता हो।

नजमुल हसनैन ने राजनीतिक दलों को आगाह करते हुए कहा कि यदि समय रहते सही उम्मीदवारों का चयन नहीं किया गया, तो इसका नुकसान चुनाव परिणाम में साफ दिखाई देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!