नई दिल्ली। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने सोमवार को ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर चुनाव आयोग मुख्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल हुए।
नेताओं ने आरोप लगाया कि हालिया चुनावों में मतगणना प्रक्रिया में गड़बड़ी और धांधली की गई है, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि जनता के वोट की ताकत को कमजोर करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ राजनीतिक दलों का नहीं, बल्कि लोकतंत्र बचाने का है। प्रियंका गांधी ने भी मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की अपील की।
चुनाव आयोग ने विपक्षी नेताओं के आरोपों पर फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच यह विरोध-प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।