संवाददाता – शुभम कुमार, भागलपुर।
भागलपुर : आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को लेकर मंगलवार को जगदीशपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) अमित कुमार ने किया।
रैली में बड़ी संख्या में स्वच्छता कर्मी, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका-सहायिका, मध्य विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां लेकर और नारे लगाकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया।
छात्राओं ने पूरे जोश के साथ नारा लगाया —
“पहले मतदान, फिर जलपान”,
जिससे पूरे इलाके में उत्साह का माहौल बन गया।
रैली जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस प्रखंड परिसर में संपन्न हुई। रैली के दौरान अधिकारियों ने आमजन को बताया कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में हर मतदाता की भागीदारी अनिवार्य है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है। हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए ताकि बेहतर शासन और विकास सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर स्वच्छता कर्मियों की टीम, जीविका समूह की महिलाएं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री ने भी लोगों को स्वच्छता और मतदान दोनों के महत्व से अवगत कराया।
अंत में अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे 3 नवंबर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
